Wednesday, October 30, 2024

सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित।

ऐलनाबाद: ऐलनाबाद ममेंरा रोड स्थित चौधरी आर आर मैमोरियल शिक्षण संस्थानों में स्वर्गीय एडवोकेट रोहित सिहाग की दूसरी पुण्यतिथि पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें इन संस्थानों के संचालक डॉ अमर जीत सिहाग, सविता सिहाग, रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा,विद्यार्थियों, स्टाफ, एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार बंधुओं ने भाग लेकर पौधारोपण किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर बोलते हुए हरपाल कॉन्वेंट स्कूल के प्रधान आत्मा राम झोरड़ ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करना चाहिए और पौधारोपण इसमें से एक  महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने हर देशवासी का आह्वान किया कि हर सामाजिक कार्यक्रम पर हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए। 

इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा सहारण की राजस्थान राज्य में जज के तौर पर हुए चयन पर भी सभी की तरफ से बधाई दी और विद्यार्थियों को बताया कि इस बेटी ने विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत, लगन, जज्बे और जुनून से इस पद को हासिल कर ऐलनाबाद का नाम रोशन किया है। हम सभी को भी इनका अनुसरण करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी आशा की किरण नहीं खोनी चाहिए और अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि एडवोकेट रोहित सिहाग का निधन अक्टूबर 2022 में गुड़गांव में एक कार दुर्घटना में हो गया था। परीशा सहारण के सिविल जज के पद पर हुए चयन पर अखिल भारतीय सहारण परिवार व ऐलनाबाद के गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की है।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख रक्तदाता बनवारी लाल सहारण महासचिव अखिल भारतीय सहारण परिवार ने पुरे सहारण परिवार की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि जाट समाज के लिए गौरव की बात है। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आशा की कि इस पद पर रहते हुए बेटी अपनी कलम से सभी को न्याय देने का काम करेगी। पत्रकारों की तरफ से बोलते हुए विनोद विक्टर ने कहा कि इस बेटी की सफलता पर पूरे समाज को गर्व है।

पत्रकार सुभाष चौहान ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी हमारे विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और जज्बे से इस बेटी की तरह ही जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने को तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी ने भी पूरे शहर की तरफ से इस बेटी की सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



सिरसा जिला कार्यालय में "राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024" के अन्तर्गत जिला कार्यशाला आयोजित की गई।

सिरसा: आज सिरसा जिला कार्यालय में "राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024" के अन्तर्गत जिला कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला जी शामिल हुए।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस “संगठन पर्व” में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और इसे सफल बनाये

भाजपा का सदस्य बनने के लिए 8800002024 पर मिस्ड कॉल करें।#BJPSadasyata2024

कांग्रेस के हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप खारिज, चुनाव आयोग ने 1600 पेज का जवाब दिया,कहा- आरोप गलत और तथ्यहीन, नसीहत भी दी।

हरियाणा: चुनाव आयोग ने चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार,गलत और तथ्यहीन बताकर खारिज कर दिया है। आयोग ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने के लिए भी लिखा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बीते एक साल के पांच ऐसे विशिष्ट मामलों का हवाला भी दिया है। आयोग ने इन मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को बिना किसी सबूत के चुनावी कार्यों पर आदतन हमलों से बचना चाहिये। चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को लिखे गए पत्र में 'सामान्य' संदेह का दावा कर हवा बनाने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में आयोग ने कांग्रेस को सख्ती के साथ भविष्य में निराधार आरोपों से बचने का परामर्श भी दिया है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर निराधार और सनसनीखेज शिकायतों के प्रति आगाह किया। उन्हें चेताया है कि यह प्रयास कभी भी सच को झूठ और झूठ को सच नहीं कर सकते। चुनाव आयोग ने असुविधाजनक चुनावी नतीजों का सामना करने के बजाए अनावश्यक और अर्नगल प्रलाप के लिए पार्टी को आड़े हाथों लिया है। आयोग ने कांग्रेस से दृढ़ और ठोस कदम उठाने और तुच्छ शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आग्रह किया। 
1642 पन्नों के जवाब में सबूत के साथ नसीहत भी द
कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 1642 पन्नों का जवाब भेजा है। इनमें आयोग ने जरूरी सबूत भी दिए हैं। आयोग ने कहा है कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई भी गलती नहीं थी। सब कुछ कांग्रेस के उम्मीदवार या उनके एजेंटों के सामने हुआ था। इसके लिए पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेना था। इसके बाद भी आयोग ने कांग्रेस द्वारा की गई 26 विधानसभा क्षेत्रों के संबंध में निर्वाचन अधिकारियों ने गहन पुनर्सत्यापन किया, बिंदुवार शिकायतों का अवलोकन किया।1600 पन्नों के जवाब में इस बात के भी सबूत दिए गए हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधि सभी चरणों में मौजूद थे। इन चरणों में कमीशनिंग के समय ईवीएम में बैटरी रखना और उसके बाद 7-8 दिनों तक लगातार गिनती खत्म होने तक की प्रक्रिया शामिल है।

Thursday, October 26, 2023

दिवाली से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर, अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में की उल्लेखनीय बढ़ोतरी।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज दिपावली त्यौहार के शुभ अवसर से पहले बड़ा तोहफा देते हुए नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्तूबर, 2023 से दिया जाएगा।

इसके अलावा, उन्होंने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को भी दिवाली तोहफा देते हुए डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है।

प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है। इसी प्रकार, सीनियर डिप्टी मेयर को मानदेय 16,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये तथा पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया है।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया है। नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये तथा पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया गया है।

जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़कर हुआ 20,000 रुपये

मुख्यमंत्री ने जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये किया गया है। इसके अलावा, पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये तथा सदस्यों का मानदेय 1,600 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है।

मुख्यमंत्री ने की हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन में वृद्धि की घोषणा

श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों व विधवाओं को 10 हजार रुपये की मासिक पेंशन की सुविधा दी जा रही है। आज इस पेंशन राशि को बढ़ाकर भी 15 हजार रुपये किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज परिवार पहचान पत्र के डाटा के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42,431 लोगों की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पीपीपी के बनने से अब लोगों की सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।

सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब 1 जुलाई, 2023 से हरियाणा के लगभग साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त 4 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा।


हरियाणा में अब तक 577.46 लाख क्विंटल धान की हो चुकी है खरीद।

हरियाणा की मंडियों में खरीफ विपणन सीजन- 2023 के दौरान धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक 577.46 लाख क्विंटल बासमती और गैर बासमती किस्म की धान की खरीद की गई है। वहीं24 अक्टूबर 2023 तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष इस अवधि तक 560.80 लाख क्विंटल धान खरीदी गई थी। इस आंकड़े से साफ है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक 17 लाख क्विंटल धान ज्यादा खरीदी गई है। इस वर्ष सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। वर्ष 2022-23 में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2040 रुपये और  ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपए था।

वर्ष 2022-23 में कुल 945.68 लाख क्विंटल धान खरीदा गया था। हालांकि हरियाणा अभी इस लक्ष्य से 368.22 लाख क्विंटल पीछे है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इस लक्ष्य को पार पाते हुए हरियाणा में धान की रिकार्ड खरीद होगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि धान की खरीद के साथ ही प्रदेश की मंडियों में समय पर इसकी लिफ्टिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। मंडियों से 516.85 लाख क्विंटल धान की लिफ्टिंग हो चुकी है जबकि 43.46 लाख क्विंटल धान की लिफ्टिंग शेष है। समय पर लिफ्टिंग होने से जहां आढ़तियों और किसानों की परेशानी कम हुई है वहीं खुले में पड़ी फसल के खराब होने का खतरा भी कम हुआ है।

इसी तरह प्रदेश की मंडियों में बाजरा की खरीद भी सुगमता से चल रही है। अब तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है, इसमें से 36.34 लाख क्विंटल बाजरे की लिफ्टिंग की जा चुकी है। केवल 3.69 लाख क्विंटल बाजरे को लिफ्ट किया जाना बाकी है। वर्ष 2022-23 में मंडियों में 19.94 लाख क्विंटल बाजरे की आवक हुई थी जबकि इस वर्ष अब तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है जो कि पिछले वर्ष से दोगुना है। वर्ष 2022-23 में बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2350 रुपए निर्धारित किया गया था। वहीं वर्ष 2023-24 के लिए सरकार ने बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इस फसल को प्रदेश सरकार ने भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया है ताकि किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो।

Tuesday, October 24, 2023

सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए क्वालीफाई किया।

हरियाणा के लाल सरबजोत सिंह ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए क्वालीफाई किया।

छा गए हरियाणवी।

एशियन पैरा गेम्स में हरियाणा के योगेश कथूनिया द्वारा डिस्कस थ्रो में रजत पदक तथा मनीष नरवाल द्वारा 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं: मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल किसानों में जागरूकता के साथ सरकार के सहयोग से पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। राज्य में अब तक पराली जलाने के 714 मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि के दौरान वर्ष 2022 में पराली जलाने के 893 मामले सामने आए थे। वहीं वर्ष 2021 में इनकी संख्या 1508 थी। 
पराली न जलाने को लेकर हरियाणा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए ₹1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं।

शराब की बोतल और पेटी पर होगा क्यूआर कोड: दुष्यंत चौटाला।

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि राज्य में किसी भी सूरत में शराब पर लगने वाले टैक्स की चोरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डिस्टलरी से लेकर दुकान तक शराब की ट्रैकिंग होगी और प्रत्येक बोतल और पेटी पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। डिप्टी सीएम सोमवार को यहां आबकारी विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया जाए जिससे कि डिस्टलरी में शराब का उत्पादन, स्टॉक,  वाहन में रवानगी तथा दुकान तक पहुंचने और दुकान में भी बिक्री और स्टॉक का सारा डाटा दर्ज किया जा सके। विभाग द्वारा तैयार किए गए सिस्टम के ड्रॉफ्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने कुछ अन्य सूचनाएं भी ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की प्रत्येक बोतल पर क्यूआर कोड अंकित किया जाए, इसके बाद पेटी पर अलग क्यूआर कोड होना चाहिए जिसके माध्यम से यह पता चल सके कि इसमें कौन-कौन से क्यूआर कोड की बोतलें हैं। विभाग के इस कदम से जहां शराब की तस्करी पर रोक लगेगी वहीं राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। उपमुख्यमंत्री ने अवैध शराब पर अंकुश लगाकर अधिक से अधिक टैक्स में वृद्धि करने के निर्देश दिए ताकि उस से प्राप्त आय को प्रदेश के विकास में लगाया जा सके।

Dera Sacha Sauda Sirsa. #About

One of the prominent religious places in Sirsa is the "Dera Sacha Sauda." The Dera Sacha Sauda is a spiritual and social welfare organization based in Sirsa, Haryana. It's a significant religious center and has a large following. The organization's headquarters, often referred to as the "Dera," is located in Sirsa and serves as a place of worship, meditation, and community service. 

Dera Sacha Sauda is known for its various humanitarian and philanthropic activities, including providing aid during disasters, running hospitals, organizing blood donation drives, and more. It's an important religious and social institution in the region. If you plan to visit, it's a good idea to check their guidelines and opening hours, as they often have specific visitor regulations and schedules.

Monday, October 23, 2023

Religious Places #Sirsa

Radha Swami Satsang Ghar (Sikander Pur)

Though, the Main Dear is located at Byas (District Amritsar, Punjab), yet there is a vast Satsang Ghar at village Sikanderpur, at a distance of 5 KMs towards East from Sirsa city where a large Satsang is held every year in the month of March-April. Peoples from all disciplines of life visit here to attend the occasion. A local Satsang Ghar is also situated in Sirsa City.

Ram Dev Mandir, Kagdana (Tehsil Sirsa)

A Saint of Rajasthan and the bagar, is worshipped in the district. Though there are many temples of Ram Dev, but the one at Kagdana in Sirsa Tehsil is the biggest. A large number of devotee pay their obeisance in the temple. A fair attended by large number is held on Magh-Saudi-10 (Jan-Feb).

Baba Ramdev Ji

Ramdev Ji is said to belong to Tanwar Rajput clan hailing from Runicha in Bikaner district of Rajasthan. The people who immigrated from Rajasthan especially rever Ramdevji. He is believed to be an incarnation of Lord Krishna in Rajasthan. His devotees visit Runicha to pay homage to the deity. His male devotees are known as Kamads and females are called Terah Taalis and they sing songs in praise of Ramdevji. The important temples dedicated to him are at Sirsa, Dabwali, Kagdana, Ludesar, Ellenabad, Rampura (Bagrian) and Kuranganwali.

सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित।

ऐलनाबाद: ऐलनाबाद ममेंरा रोड स्थित चौधरी आर आर मैमोरियल शिक्षण संस्थानों में स्वर्गीय एडवोकेट रोहित सिहाग की दूसरी पुण्यतिथि पर पौधारोपण का क...