डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद में विजयदशमी के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
ऐलनाबाद: डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में विजयदशमी के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि व संस्था के संचालक महोदय का स्वागत स्वागत गीत के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में बच्चों ने रामायण के विभिन्न दृश्यों को अपने अभिनय कौशल के द्वारा विद्यालय प्रांगण में प्रस्तुत किया ।बच्चों ने सीता हरण , रावण वध , युद्ध भूमि के दृश्यों द्वारा सबको आकर्षित किया । कक्षा चौथी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राजरानी गुप्ता ने बच्चों को बताया की वे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में संघर्ष और कठिन परिश्रम करके विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं ।इस कार्यक्रम में वेद प्रिया गुप्ता संस्था संचालक एवं उनकी धर्मपत्नी उमा गुप्ता जी और संस्था के सहसंचालक वेद मित्र गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मेघा गुप्ता भी उपस्थित रहे ।संस्था के सहसंचालक वेद मित्र गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को विजयदशमी के पावन पर्व के महत्व को बताते हुए अपने जीवन को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की तरह जीने की प्रेरणा दी।संस्था की प्रधानाचार्या पारुल अरोड़ा ने सभी को विजयदशमी पर्व की सभी को बधाई दी l सभी अध्यापक इस अवसर पर मौजूद रहे l
Comments
Post a Comment