हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद सुचारू रूप से जारी है।

अब तक हैफेड व अन्य एजेंसियों ने 228754 किसानों से 4173663.43 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। वहीं 23 अक्टूबर तक 123441 बाजरा किसानों से 365742.35 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

दिवाली से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर, अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में की उल्लेखनीय बढ़ोतरी।

छा गए हरियाणवी।

सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए क्वालीफाई किया।