सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित।
ऐलनाबाद: ऐलनाबाद ममेंरा रोड स्थित चौधरी आर आर मैमोरियल शिक्षण संस्थानों में स्वर्गीय एडवोकेट रोहित सिहाग की दूसरी पुण्यतिथि पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें इन संस्थानों के संचालक डॉ अमर जीत सिहाग, सविता सिहाग, रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा,विद्यार्थियों, स्टाफ, एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार बंधुओं ने भाग लेकर पौधारोपण किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बोलते हुए हरपाल कॉन्वेंट स्कूल के प्रधान आत्मा राम झोरड़ ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करना चाहिए और पौधारोपण इसमें से एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने हर देशवासी का आह्वान किया कि हर सामाजिक कार्यक्रम पर हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा सहारण की राजस्थान राज्य में जज के तौर पर हुए चयन पर भी सभी की तरफ से बधाई दी और विद्यार्थियों को बताया कि इस बेटी ने विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत, लगन, जज्बे और जुनून से इस पद को हासिल कर ऐलनाबाद का नाम रोशन किया है। हम सभी को भी इनका अनुसरण करते हुए...