Wednesday, October 30, 2024

सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित।

ऐलनाबाद: ऐलनाबाद ममेंरा रोड स्थित चौधरी आर आर मैमोरियल शिक्षण संस्थानों में स्वर्गीय एडवोकेट रोहित सिहाग की दूसरी पुण्यतिथि पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें इन संस्थानों के संचालक डॉ अमर जीत सिहाग, सविता सिहाग, रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा,विद्यार्थियों, स्टाफ, एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार बंधुओं ने भाग लेकर पौधारोपण किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर बोलते हुए हरपाल कॉन्वेंट स्कूल के प्रधान आत्मा राम झोरड़ ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करना चाहिए और पौधारोपण इसमें से एक  महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने हर देशवासी का आह्वान किया कि हर सामाजिक कार्यक्रम पर हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए। 

इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा सहारण की राजस्थान राज्य में जज के तौर पर हुए चयन पर भी सभी की तरफ से बधाई दी और विद्यार्थियों को बताया कि इस बेटी ने विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत, लगन, जज्बे और जुनून से इस पद को हासिल कर ऐलनाबाद का नाम रोशन किया है। हम सभी को भी इनका अनुसरण करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी आशा की किरण नहीं खोनी चाहिए और अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि एडवोकेट रोहित सिहाग का निधन अक्टूबर 2022 में गुड़गांव में एक कार दुर्घटना में हो गया था। परीशा सहारण के सिविल जज के पद पर हुए चयन पर अखिल भारतीय सहारण परिवार व ऐलनाबाद के गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की है।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख रक्तदाता बनवारी लाल सहारण महासचिव अखिल भारतीय सहारण परिवार ने पुरे सहारण परिवार की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि जाट समाज के लिए गौरव की बात है। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आशा की कि इस पद पर रहते हुए बेटी अपनी कलम से सभी को न्याय देने का काम करेगी। पत्रकारों की तरफ से बोलते हुए विनोद विक्टर ने कहा कि इस बेटी की सफलता पर पूरे समाज को गर्व है।

पत्रकार सुभाष चौहान ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी हमारे विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और जज्बे से इस बेटी की तरह ही जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने को तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी ने भी पूरे शहर की तरफ से इस बेटी की सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



सिरसा जिला कार्यालय में "राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024" के अन्तर्गत जिला कार्यशाला आयोजित की गई।

सिरसा: आज सिरसा जिला कार्यालय में "राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024" के अन्तर्गत जिला कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला जी शामिल हुए।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस “संगठन पर्व” में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और इसे सफल बनाये

भाजपा का सदस्य बनने के लिए 8800002024 पर मिस्ड कॉल करें।#BJPSadasyata2024

कांग्रेस के हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप खारिज, चुनाव आयोग ने 1600 पेज का जवाब दिया,कहा- आरोप गलत और तथ्यहीन, नसीहत भी दी।

हरियाणा: चुनाव आयोग ने चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार,गलत और तथ्यहीन बताकर खारिज कर दिया है। आयोग ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने के लिए भी लिखा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बीते एक साल के पांच ऐसे विशिष्ट मामलों का हवाला भी दिया है। आयोग ने इन मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को बिना किसी सबूत के चुनावी कार्यों पर आदतन हमलों से बचना चाहिये। चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को लिखे गए पत्र में 'सामान्य' संदेह का दावा कर हवा बनाने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में आयोग ने कांग्रेस को सख्ती के साथ भविष्य में निराधार आरोपों से बचने का परामर्श भी दिया है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर निराधार और सनसनीखेज शिकायतों के प्रति आगाह किया। उन्हें चेताया है कि यह प्रयास कभी भी सच को झूठ और झूठ को सच नहीं कर सकते। चुनाव आयोग ने असुविधाजनक चुनावी नतीजों का सामना करने के बजाए अनावश्यक और अर्नगल प्रलाप के लिए पार्टी को आड़े हाथों लिया है। आयोग ने कांग्रेस से दृढ़ और ठोस कदम उठाने और तुच्छ शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आग्रह किया। 
1642 पन्नों के जवाब में सबूत के साथ नसीहत भी द
कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 1642 पन्नों का जवाब भेजा है। इनमें आयोग ने जरूरी सबूत भी दिए हैं। आयोग ने कहा है कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई भी गलती नहीं थी। सब कुछ कांग्रेस के उम्मीदवार या उनके एजेंटों के सामने हुआ था। इसके लिए पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेना था। इसके बाद भी आयोग ने कांग्रेस द्वारा की गई 26 विधानसभा क्षेत्रों के संबंध में निर्वाचन अधिकारियों ने गहन पुनर्सत्यापन किया, बिंदुवार शिकायतों का अवलोकन किया।1600 पन्नों के जवाब में इस बात के भी सबूत दिए गए हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधि सभी चरणों में मौजूद थे। इन चरणों में कमीशनिंग के समय ईवीएम में बैटरी रखना और उसके बाद 7-8 दिनों तक लगातार गिनती खत्म होने तक की प्रक्रिया शामिल है।

सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित।

ऐलनाबाद: ऐलनाबाद ममेंरा रोड स्थित चौधरी आर आर मैमोरियल शिक्षण संस्थानों में स्वर्गीय एडवोकेट रोहित सिहाग की दूसरी पुण्यतिथि पर पौधारोपण का क...